चिट्‍ठी संपादक की

ND
ND
बारिश के आते ही देखो कैसे सूखा मैदान हरा हो जाता है। यह जादू सिर्फ बारिश ही कर सकती है। बारिश को और भी कई तरह के जादू आते हैं। बारिश घूमने जाने का सबसे अच्छा मौसम है। झरने, नदी और हरियाली बारिश के जादू से ही तो हमें दिखलाई पड़ते हैं। बारिश अगर तेज हो तो स्कूल की छुट्टी भी तो मिलती है ना! ऐसी छुट्टी कराने वाला छोटा जादूगर नहीं हो सकता।

एक जादू यह भी है बारिश में अगर तुम एक छोटा पौधा लगाओ और उसकी देखभाल करो तो बारिश उसे धीरे-धीरे बड़ा कर देगी। बारिश को जादू करना जो आता है। बारिश के जादू पर तुम्हारे चित्रों का भी इंतजार है। पिछले अंक वाली प्रतियोगिता याद है ना?

बात जादू की चल रही है तो इसी सप्ताह हैरी पॉटर सीरिज की छटी फिल्म भी तो रिलीज हो रही है-"हैरी पॉटर एंड हॉफ ब्लड प्रिंस"। तो इस बार तुम यह फिल्म देखो और फिल्म जाने से पहले उसके बारे में कुछ पढ़कर जाओ तो तुम्हें फिल्म समझ में भी आएगी। हैरी पॉटर के बारे में कुछ बातें तो इस बार की स्पेक्ट्रम में हो रही है बाकी हुआ तो अगली बार। तो इस बार की स्पेक्ट्रम में दोहरे जादू का मजा उठाओ।

वेबदुनिया पर पढ़ें