बाल कविता : नहीं काम से कभी डरो...

अम्मा हुईं आज बीमार, लगा आफतों का अंबार।
सबको चाय पिलाए कौन, रोटी आज बनाए कौन।
 

 
पापा को ऑफिस जाना, लंच पैक भी ले जाना।
बैठे सर पर हाथ धरे, सबके मुंह उतरे-उतरे।
 
ब्रेक फास्ट ना बन पाया, मैं शाला ना जा पाया।
गुडिया की है लाचारी, कौन कराए तैयारी।
 
पर उसने हिम्मत बांधी, उठी चल पड़ीं बन आंधी।
बोली चाय बनाती हूं, सबको अभी पिलाती हूं।
 
उठो-उठो सब काम करो, नहीं काम से कभी डरो।
सब पर भूत सवार हुआ, किचिन रूम गुलजार हुआ।
 
खाना बहुत लजी़ज़ बना, रखा लंच अपना-अपना।
पापा ऑफिस जाएंगे, हम भी दौड़ लगाएंगे।

ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें। 

 

वेबदुनिया पर पढ़ें