संघ प्रमुख मोहन भागवत का मोदी पर निशाना...

शनिवार, 23 अगस्त 2014 (20:30 IST)
FILE
नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'एनडीए की सरकार बनाने का श्रेय किसी पार्टी या शख्स को नहीं, बल्कि आम जनता को जाता है।'

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार को बनाने का श्रेय किसी एक व्यक्ति या पार्टी को नहीं जनता को जाता है क्योंकि जनता बदलाव चाहती थी।

गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष को 'मैन ऑफ द मैच' बताया था।

 

अगले पन्ने पर और क्या कहा भागवत ने...


भागवत ने कहा कि लोगों को वह सरकार मिली है जो उन्हें मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, कुछ लोग जीत का श्रेय पार्टी को दिया जबकि कुछ दूसरे लोगों ने किसी एक व्यक्ति को जीत का श्रेय दिया, लेकिन वाकई में यह बदलाव तब हुआ जब देश की जनता ने इसका फैसला किया।

बताया जा रहा है कि दरअसल मोहन भागवत इस बात से खफा है कि इस जीत में संघ को श्रेय नहीं दिया जा रहा है जिसने जनता के गुस्से को भाजपा के पक्ष में मोड़ा।

इसके साथ ही संघ प्रमुख ने देश की सुरक्षा और विकास पर भी जोर दिया और कहा सिर्फ सरकार की ही नहीं जनता की भी अपनी जिम्मेदारी है क्योंकि वोटर्स ही तो 'मालिक' हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें