* विश्व का सबसे बड़ा मेंढक पश्चिमी अफ्रीका का गोलियथ मेंढक है। इसकी लंबाई 30 सेंटीमीटर और वजन करीब साढ़े तीन किलोग्राम होता है। इसका आकार पालतू बिल्ली जितना होता है। जितना वजन 3 हजार लिटिल ग्रास मेंढकों का मिलकर होता है, उतना वजन एक गोलियथ मेंढक का अकेले ही होता है।