लंदन। ब्रिटेन के टीवी चैनल "चैनल 4" ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सबसे पहला लाइव प्रसारण करेगा। अन्य 170 देशों में "लाइव फ्रॉम स्पेस" का प्रसारण नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर होगा।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में रहने वाले दल की दैनिक दिनचर्या की झलक के साथ-साथ कक्षा से पृथ्वी की हाई-डेफिनेशन (एचडी) तस्वीरें भी दिखाई जाएंगी।
इस कार्यक्रम की मेजबानी ब्रिटिश प्रतिभा खोज कार्यक्रम "एक्स फैक्टर" का चेहरा रहे दरमन ओलीरी करेंगे, जो ह्यूस्टन में नासा मिशन नियंत्रण के जरिए आईएसएस के अंतरिक्षयात्रियों ने सीधी बात करेंगे।
ओलियरी ने कहा, "इस परियोजना के लिए पहले से ही शिक्षा दे दी गई है और इसलिए आईएसएस के दोनों शानदार कामों को जानने के लिए दर्शकों से जुड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं साधारण तौर पर इंतजार नहीं कर सकता।" 2015 में आईएसएस जाने के लिए नियुक्त हुए प्राफेसर स्टीफेन हाकिंग और ब्रिटिश अंतरिक्ष यात्री टिम पीक भी कार्यक्रम में नजर आएंगे।