मीडिया खबरों के मुताबिक बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया। बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी मार्लेना से सिंह हो गई। इससे पहले रमेश बिधूड़ी का बयान सामने आया था। विधूड़ी कालकाजी से भाजपा के उम्मीदवार हैं।यह बदतमीज़ी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत।
— Pawan Khera ???????? (@Pawankhera) January 5, 2025
उप्पर से ले कर नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएँगे। pic.twitter.com/I91ps4IyxQ