यदि आपको ड्यूटी या किसी अन्य जरूरी कार्य के कारण अपने वृद्ध माँ-बाप की चिंता सताती रहती है तो अब आप इस चिंता को दूर फेंक दीजिए क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जिसके बारे में उनका दावा है कि वह वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल कर सकता है और उन्हें सक्रिय रख सकता है।
न्यूजीलैंड में स्टीकमैन स्टूडियो और ऑकलैंड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल ने यह रोबोट तैयार किया है जो वृद्ध व्यक्तियों का मनोरंजन करने एवं उन्हें हल्का-फुल्का अभ्यास एवं चलने-फिरने के लिए प्रेरित करने के अलावा उन्हें समय पर दवा लेने की याद दिलाता है और उनके तबीयत का ध्यान रखता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि एल्डरकेयर नामक यह रोबोट कई संवादपरक खेलों के माध्यम से उन्हें सक्रिय रखने में मदद कर सकता है। इस रोबोट को तैयार करने में दक्षिण कोरिया के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार शोध संस्थान ने भी योगदान दिया है।
न्यूजीलैंड हेराल्ड ऑनलाइन में छपी खबर के अनुसार ऑकलैंड विश्वविद्यालय के व्यापार विकास प्रबंधक डेविड कोटर ने बताया कि यह रोबोट व्यक्ति के रक्तचार, इंसुलिन स्तर आदि पर नजर रख सकता है और आँकड़े के बारे में मोबाइल के माध्यम से नर्स या डॉक्टर आदि को बता सकता है। (भाषा)