प्रशांत में मिला खनिजों का खजाना

सोमवार, 4 जुलाई 2011 (18:41 IST)
टोक्यो/क्योदो। मध्य और दक्षिणपूर्वी प्रशांत महासागर के दलदली तल में दुर्लभ खनिजों का विपुल भंडार मौजूद है।

ब्रिटिश विज्ञान पत्रिका नेचर जियोसाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार खनिजों का यह भंडार पृथ्वी पर मौजूद खनिज भंडार से 1,000 गुना ज्यादा अधिक है। यह रिपोर्ट एक जापानी शोध दल द्वारा किए गए शोध के आधार पर आई है।

ये खनिज तत्व समुद्र तल में 3,500 से 6,000 मीटर की गहराई पर पाए गए हैं। इन्हें आसानी से बाहर निकाला जा सकता है, हालांकि इसमें कितना खर्च आएगा यह अभी पता नहीं है।

इस दल में कुल नौ वैज्ञानिक थे। दल के अनुसार का यह भंडार भविष्य में इन खनिजों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए एक बड़ा संसाधन है।

रिपोर्ट के अनुसार यह खनिज भंडार हवाई द्वीप और ताहिती के पास प्रशांत महासागर के जल में मौजूद है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें