Lakhimpur Violence : सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, केंद्रीय मंत्री का बेटा भी आरोपित

बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (11:29 IST)
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी इलाके में बीती 3 अक्टूबर को हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज बुधवार को सुनवाई करेगा। इस हिंसा में 4 किसान और 1 पत्रकार समेत कुल 10 लोग मारे गए थे। इस में  अदालत ने मामले को स्वत: ही संज्ञान लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस की खिंचाई भी की। एक केंद्रीय मंत्री का बेटा भी इस घटना के मुख्य आरोपियों में शामिल है।

ALSO READ: लखीमपुर कांड में थार सवार चश्मदीद सुमित जायसवाल गिरफ्तार
 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में हुई घटना में आरोपी होने के 6 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोप लगाया कि आरोपी की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई में देरी की गई।

ALSO READ: भाजपा नेता का टिकैत पर बड़ा आरोप, लखीमपुर में मॉब लिंचिंग को सही नहीं ठहराया होता तो सिंघु बॉर्डर पर नहीं होती हत्या
 
सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में राज्य सरकार द्वारा की गई जांच पर अपना असंतोष व्यक्त किया था और यूपी सरकार को अपने राज्य के पुलिस प्रमुख को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने के लिए कहा था कि जब तक कोई अन्य एजेंसी अपने हाथ में जांच नहीं ले लेती है, तब तक मामले में सबूत सुरक्षित रहने चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी