Live : किसानों का रेल रोको आंदोलन, लखीमपुर जिले में की गई अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (09:27 IST)
नई दिल्ली। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान लखीमपुर घटना के विरोध में आज रेल रोको आंदोलन करेंगे। किसानों ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचल कर मारने की घटना और उस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगते हुए यह रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया था। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देश भर में जगह-जगह ट्रेनें रोकने की घोषणा की गई है। किसानों ने जब पिछली बार भारत बंद बुलाया था तब पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गई थीं और हाईवे जाम किए गए थे। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि बंद के दौरान आवश्यक और आपात सेवाओं को किसी तरह बाधित नहीं किया जाएगा। आंदोलन से जुड़ा पल-पल का अपडेट- 


10:00 AM, 18th Oct
लखनऊ में धारा 144 लगाई गई : किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट। राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है। जिलों में 44 कंपनी PAC, 4 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात। 14 संवेदनशील जिलों में वरिष्ठ IPS अधिकारी तैनात। लखीमपुर जिले में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। वेस्ट यूपी के हर जिले में एक-एक अतिरिक्त अफसर। उपद्रव करने पर रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश हैं।


09:59 AM, 18th Oct

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी