lal kitab ke upay: वर्ष 2025 में शनि ग्रह कुंभ से निकलकर मीन में, बृहस्पति ग्रह वृषभ से निकलकर मिथुन में, राहु ग्रह मीन से निकलकर कुंभ और केतु ग्रह कन्या से निकलकर सिंह में गोचर करेगा। पूरे वर्ष शनि और राहु के गोचर से कुछ राशियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। खासकर मेष, कर्क, सिंह, कुंभ, धनु और मीन राशि वालों को इस गोचर से बचने के लिए बृहस्पति के उपाय करना चाहिए। आओ जानते हैं लाल किताब के अचूक उपाय।
ALSO READ: 2025 में करें राशि के अनुसार लाल किताब के अचूक उपाय और सावधानियां, पूरा वर्ष रहेगा शुभ और सफल