मंगल मकर में उच्च का कर्क में नीच का होता है। लाल किताब के अनुसार मंगल नेक और मंगल बद होता है। दसवें घर में मंगल है तो उसे उच्च का माना जाएगा और चौथे घर में है तो नीच का माना जाएगा। लेकिन यहां घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखें जानिए।
कैसा होगा जातक : कुंडली में यहां मंगल है तो समझों व्यक्ति नास्तिक स्वभाव वाला होगा। हुकुमत करने की इच्छा रखेगा। यदि यहां मंगल शुभ है तो नौकरी या कारोबार में तरक्की करेगा।
पांच सावधानियां
1. धर्म का अपमान करें तो शेर को गीदड़ जैसा जीवन बीताना पड़ेगा।