एचएसबीसी करेगा कर्मचारियों की छंटनी

मंगलवार, 19 मार्च 2013 (17:07 IST)
लंदन। एचएसबीसी बचत के उपायों के तहत और 5000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार मूल्य के लिहाज से यूरोप का सबसे बड़ा बैंक मई में एक निवेशक सम्मेलन में इस योजना की घोषणा करने की तैयारी में है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 5000 कर्मचारियों की छंटनी करने से लंदन स्थित एचएसबीसी को 1 अरब डॉलर की बचत करने में मदद मिलेगी। एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट गुलिवर इस साल यह बचत लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं।

इस महीने की शुरुआत में एचएसबीसी ने घोषणा की थी कि वह दुनियाभर में 30,000 नौकरियां समाप्त कर दो साल में 3.5 अरब डॉलर तक की बचत करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें