एयर इंडिया की समस्या जल्द दूर होगी

शनिवार, 15 अगस्त 2009 (15:45 IST)
सरकार ने शनिवार को कहा कि वह भारी घाटे और वित्तीय संकट में फँसी राष्ट्रीय नागर विमानन सेवा, एयर इंडिया की मदद के लिए जल्द ही कदम उठाएगी।

प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में कहा कि हम एयर इंडिया की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं और उसका जल्द ही समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में लागू की जा रही नागर विमानन क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं की विशेष तौर पर निगरानी की जाएगी।

मनमोहनसिंह के बयान का स्वागत करते हुए नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि स्वाधीनता दिवस पर प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन में यह उल्लेख इस बात का संकेत है कि एयर इंडिया की मदद को सरकार कितनी प्राथमिकता दे रही है।

पटेल ने कहा कि मुझे खुशी है कि एयर इंडिया का जिक्र प्रधानमंत्री के भाषण में हुआ है, जो सरकार के द्वारा एयर इंडिया को दी जा रही प्राथमिकता को दर्शाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें