डिजिटाइजेशन के जरिए प्रणाली में सुधार-पवार

मंगलवार, 13 जुलाई 2010 (21:04 IST)
खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिजिटाइजेशन के जरिए इस प्रणाली में सुधार करने का सही समय आ गया है।

खाद्य सचिवों के सम्मेलन में बोलते हुए पवार ने कहा कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) परिचालन के पूरे नेटवर्क का कंप्यूटरीकरण निहायत जरूरी है जिसे समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से अनाज की जारी करने के केंद्रों से ले कर राशन की दुकान तक के पीडीएस के पूरे नेटवर्क के कंप्यूटरीकरण की प्रक्रिया को पहले ही शुरू कर दिया है।

पवार ने कहा कि यह जरूरी है कि इस दिशा में प्रयासों को तेज किया जाए ताकि खरीद प्रक्रिया से लेकर उचित मूल्य दुकानों के स्तर तक खुदरा वितरण तक की पूरी वितरण श्रृंखला को अपने दायरे में लिया जा सके। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ राज्यों को भी अपने स्तर पर ऐसे नेटवर्किंग के काम को हाथ में लेना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि पीडीएस जिसों के आवागमन पर निगरानी रखने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम, बार कोडेड राशन के कूपन, राशनकार्ड के आँकड़ों का डिजिटाइजेशन और स्मार्ट कार्ड भी प्रणाली में बदलाव लाने में मदद करेगा जिसे शुरू करने की जरूरत है।

पवार ने कहा कि जिस तरह से यह काम कर रहा है उस ओर फिर से ध्यान देने की और उसमें सुधार करने की जरूरत है ताकि टीपीडीएस अधिक क्षमता से काम करे तथा बदलते सामाजिक आर्थिक परिदृश्य के अनुरूप हो। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें