'डियाजियो के साथ वार्ता पटरी पर'

शुक्रवार, 8 मई 2009 (21:19 IST)
शराब बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड (यूएसएल) के मालिक विजय माल्या ने शुक्रवार को कहा कि यूएसएल में हिस्सेदारी बेचने के लिए विश्व की सबसे बड़ी शराब कंपनी डियाजियो के साथ वार्ता पटरी पर है।

यूबी समूह के अध्यक्ष माल्या ने बताया बातचीत पटरी पर है। विश्वास रोधी या एकाधिकार जैसे मुद्दों को हमारे वकील हल कर रहे हैं।

मीडिया के एक वर्ग ने हाल ही में रपट दी थी कि यूएसएल में हिस्सेदारी बेचने को लेकर डियाजियो के साथ वार्ता लगभग विफल होने की ओर बढ़ रही है क्योंकि दोनों कंपनियां एक-दूसरे को स्वीकार्य ढाँचा खोजने में विफल रहीं।

इस साल की शुरुआत में यूनाइटेड स्प्रिट्स ने यूएसएल में 14.9 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने के लिए डियाजियो के साथ बातचीत शुरू की थी।

सूत्रों ने कहा कि डियाजियो यूएसएल में 15 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी चाहता है जिसके लिए यूबी समूह राजी नहीं है। हालाँकि सूत्रों ने जानकारी दी कि बाद में माल्या 15 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बेचने को राजी हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें