पसंदीदा खिलौना बैटमैन वापस होगा

शुक्रवार, 17 अगस्त 2007 (19:36 IST)
बच्चों का पसंदीदा खिलौना बैटमैन उनके सेहत के लिए खतरा बन सकता है। इस सीरिज के खिलौनों की निर्माता अमेरिकी कंपनी मैटल टॉप ने अपने करोड़ों खिलौने दुनियाभर के बाजारों से वापस लेने का निर्णय लिया है।

कंपनी ने ये खिलौने चीन में तैयार करवाए थे। हाल ही में पता चला है कि बच्चे खेलते-खेलते ये खिलौने निगल जाएँ तो उनकी सेहत बिगड़ सकती है।

दुनियाभर से करीब 1.82 करोड़ खिलौने कंपनी हटाएगी, जिनमें से आधे अमेरिकी बाजार से होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें