बांग्लादेश में भारतीय साइकलों की धूम

शुक्रवार, 16 नवंबर 2007 (15:12 IST)
बांग्लादेश में निर्मित साइकलें योरप के बाजारों में तो खासी पसंद की जा रही हैं, पर दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश के घरेलू बाजार में इनकी कोई पूछ नहीं ह

घरेलू बाजार की माँग को पूरा करने के लिए भारत और चीन से साइकलों का आयात किया जा रहा है। योरप में विशेष रूप से जर्मनी, स्पेन और ब्रिटेन देशों में बांग्लादेश में बनी साइकलों की माँग ज्यादा है।

समाचार पत्र 'द डेली स्टार' के हवाले से बताया गया है कि बांग्लादेश में चलने वाली अधिकांश साइकलों का आयात भारत और चीन से किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें