ब्रिक्स बैंक स्थापित करने की प्रधानमंत्री द्वारा सराहना
शुक्रवार, 29 मार्च 2013 (12:47 IST)
FILE
विशेष विमान से। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के विकास बैंक और कंटिनजेंसी रिजर्व अरेंजमेंट (सीआरए) स्थापित करने के फैसले की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इन परियोजनाओं में भारत के प्रयासों की अहम भूमिका रही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसा कि ब्रिक्स घोषणा पत्र से दिखता है, कई अहम फैसले लिए गए हैं। मैं खुश हूं कि पिछले साल मार्च में नई दिल्ली में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान जिन परियोजनाओं की कल्पना की गई थी या ब्रिक्स की अध्यक्षता के दौरान जिन परियोजनाओं को पेश किया गया, उनमें अहम प्रगति हुई है।
4 दिन चले ब्रिक्स शिखर सम्मलेन में शिरकत कर लौट रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि इनमें सीआरए पर सहमति, ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना और ब्रिक्स व्यापार परिषद और ब्रिक्स थिंक टैंक कंसोर्टियम की स्थापना शामिल है।
अपने दक्षिण अफ्रीकी दौरे को संतोषजनक बताते हुए सिंह ने कहा कि ब्रिक्स ने नेताओं को एक ऐसा मंच दिया है जिस पर अंतरराष्ट्रीय अहमियत के प्रमुख मुद्दों पर विमर्श किया जा सके और नीतिगत स्थिति पर चर्चा हो सके।
उन्होंने कहा कि मैं यह देखकर खुश हूं कि कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां ब्रिक्स राष्ट्रों ने अपने सरोकार और नजरिए को साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए ब्रिक्स एक अहम मंच है, जो पूरे विश्व के सकल घरेलू उत्पाद का 27 प्रतिशत और पूरी दुनिया की जनसंख्या के करीब 40 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। भारत और चीन के बीच इस रिश्ते में सहयोग, समन्वय और प्रतिस्पर्धा का तत्व हैं। (भाषा)