मारुति के कई मॉडलों पर छूट

रविवार, 19 अगस्त 2007 (14:38 IST)
बिक्री की गति को बनाए रखने के लिए भारतीय ऑटो उद्योग के संघर्ष के बीच भारत में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड (एमयूएल) ने अपने विभिन्न मॉडलों में भारी छूट और आकर्षक पेशकश की है।

छूट 40 हजार रुपए तक है और इससे अगस्त के दौरान कंपनी की बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।

कंपनी ने अगस्त की शुरुआत में स्माइल इंडिया स्माइल की पेशकश की। यह विशेष छूट पेशकश और एक्सचेंज कार्यक्रम है, जो 7000 हजार रुपए से 40 हजार रुपए तक की छूट प्रदान करता है।

यह छूट मारुति के एम. 800, ओम्नी, आल्टो, जेन, एस्टीलो, वैगन आर एस्टीम और वरसा मॉडलों पर दी गई है और छूट महीने के अंत तक लागू रहेगी।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस स्कीम से मारुति की कार बिक्री बढ़ने की संभावना है, जो जून-जुलाई के दौरान काफी गिर गई थी।

मारुति की पेशकश में 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है, जो पुरानी कार के बदले मिलेगा। यह पेशकश नई आल्टो वैगन आर (पेट्रोल), एस्टीम और जेन एस्टीलो मॉडलों की खरीद पर दी जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें