यूनियन बैंक 250 नई शाखाएँ खोलेगा

मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (14:30 IST)
यूनियन बैक ऑफ इंडिया ने विस्तार योजना की घोषणा की है, जिसके तहत वह इस वित्त वर्ष के दौरान देश-विदेश में 250 नई शाखाएँ और 800 एटीएम खोलेगा।

यूबीआई के कार्यकारी निदेशक आरएस रेड्डी ने बताया कि शाखाएँ और एटीएम खोलने के साथ ही बैंक की अगले साल के अंत तक देशभर में फैली अपनी सभी 2240 शाखाओं में कोर बैंकिग प्रणाली लागू कर देने की योजना है। यूबीआई इस साल हांगकांग में एक पूर्ण शाखा खोलेगा। बैंक ने अबू धाबी, कतर और श्रीलंका में नई शाखाएँ खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति माँगी है।

उन्होंने बताया कि इस साल के दौरान यूबीआई मोबाइल बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को दे देगा। इसके लिए कुछ मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से बातचीत चल रही है। रेड्डी ने कहा कि बैंक ने अगले वर्ष मार्च तक 1 लाख 85 हजार करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य तय किया है, जो वर्तमान व्यापार से करीब 24 फीसदी अधिक है।

वेबदुनिया पर पढ़ें