Prayagraj Mahakumbh : उत्तर प्रदेश सरकार ने मौनी अमावस्या अमृतस्नान से पहले कुंभ मेले में हुई भगदड़ की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। कमीशन में रिटायर्ड आईपीएस बीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह और रिटायर्ड जज हर्ष शामिल हैं। यह न्यायिक जांच की टीम आज प्रयागराज संगम पर पहुंचकर कुंभ में हुई भगदड़ मामले की मौके पर जाकर जांच कर रही है। न्यायिक आयोग घटनास्थल पर पहुंचकर तथ्यों और कारणों की छानबीन करते हुए 1 माह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट देगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कुंभ मेले में सुरक्षा का जायजा और भगदड़ की घटना के अवलोकन के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी को प्रयागराज भेजा था। आज न्यायिक कमीशन घटनास्थल का मुआयना कर रहा है, भगदड़ के समय क्या स्थिति थी, क्या हुआ, कैसे हुआ कि जानकारी कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद कमीशन को दे रहे हैं।