रिलायंस ब्रॉडकास्ट को ‘सबसे सेक्सी कुँवारे’ की तलाश

रविवार, 24 अप्रैल 2011 (19:32 IST)
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की मल्टीमीडिया कंपनी रिलायंस ब्रॉडकास्ट हाल ही में शुरू अपने चैनलों की टीआरपी बढ़ाने के मकसद से भारत के सबसे सेक्सी कुँवारे व्यक्ति की तलाश करेगी।

कंपनी भारत में सबसे सेक्सी कुँवारे की तलाश करने के लिए एक शो शुरू करेगी। 14 मई से शुरू हो रहे इस शो में जान अब्राहम, युवराज सिंह, रणबीर कपूर और सलमान खान जैसी हस्तियाँ शामिल होंगी।

कंपनी के मुताबिक, वह इस शो को बिग सीबीएस चैनलों, बिग सीबीएस लव, बिग सीबीएस प्राइम और बिग सीबीएस स्पार्क पर प्रसारित करेगी। इसे बिग मैजिक पर भी दिखाया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें