12 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी

शुक्रवार, 22 मार्च 2013 (17:18 IST)
FILE
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को करीब 2,609 करोड़ रुपए के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 12 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। इसमें दवा कंपनी क्लैरिस ओत्सुका का प्रस्ताव शामिल है।

आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया को अपने एकल खुदरा ब्रांड कारोबार में 700 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी शेयर पूंजी लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि एफआईपीबी की 13 फरवरी को हुई बैठक की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने करीब 2,609.27 करोड़ रुपए के 12 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

सबसे बड़ा प्रस्ताव अहमदाबाद स्थित क्लैरिस ओत्सुका लि. का है। कंपनी ने 1,050 करोड़ रुपए का एफडीआई प्रस्ताव दिया था। बोर्ड ने मुंबई के ग्लाइनवेड पाइप सिस्टम के 800 करोड़ रुपए के एफडीआई प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

जिन अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई उसमें प्रमोद एसएएस (फ्रांस) का प्रस्ताव तथा फोसिल इंडिया तथा ली क्रेयूसेट ट्रेडिंग के एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में शत-प्रतिशत नियंत्रण वाली अनुषंगी कंपनियों के प्रस्ताव भी शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें