देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने शुक्रवार को बताया कि बीती आधी रात से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन के दाम 2,557.70 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 49,287.18 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं। पहले ये 46,287.18 रुपए प्रति किलोलीटर था।
इस साल फरवरी तक दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 35,126.82 रुपए प्रति किलोलीटर थी। इस प्रकार 1 मार्च से 1 जुलाई के बीच 4 महीने में 33.03 प्रतिशत या 11,602.66 रुपए महंगा हो चुका है।