एयरटेल की मुंबई में 4जी वोल्टी सेवा शुरू

सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (20:46 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मुंबई में अपनी 4जी वोल्टी सेवा आज शुरू की। इसके साथ ही वह रिलायंस जियो के बाद देश में 4जी वोल्टी सेवा शुरू करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है।
 
वोल्टी नेटवर्क पर वायस कॉल करने के लिए डेटा की जरूरत होती है लेकिन एयरटेल का कहना है कि वोल्टी के लिए वह अतिरिक्त डेटा शुल्क नहीं लेगी और कॉल का शुल्क मौजूदा प्लान व पैक फायदों के अनुरूप ही होगा।
 
भारती एयरटेल के निदेशक नेटवर्क अभय सावरगांवकर ने एक बयान में कहा है, ‘चूंकि वोल्टी चालित उपकरणों का माहौल परिपक्व होना शुरू हो गया है, हमारा मानना है कि सेवा पोर्टफोलियो के तहत वोल्टी कालिंग को सक्षम करने का यह उचित समय है।’ 
 
उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में वोल्टी स्थापना में तेजी लाएगी और सभी भूक्षेत्रों का कवर करेगी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल भारत में केवल रिलांयस जियो ही 4जी नेटवर्क पर वोल्टी प्रौद्योगिकी के ​जरिए देश भर में वायस सेवा की पेशकश कर रही है। बाकी दूरसंचार कंपनियां अपने 2जी या 3जी नेटवर्क की मदद से ही 4जी ग्राहकों को वायस कॉल की सुविधा देती हैं।
 
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने इससे पहले कहा था कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक भारत भर में वोल्टी सेवाओं की शुरुआत करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।
 
अधिकारी ने कहा कि 4जी सिम का उपयोग कर रहे उसके मौजूदा ग्राहकों को इस सेवा के लिए सिम बदलनी नहीं पड़ेगी। कंपनी अपने ग्राहकों को एसएमएस के जरिए वेबलिंक भेजेगी ताकि वे सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकें।
 
कंपनी का कहना है कि जिन इलाकों में 4जी वोल्टी सेवा उपलब्ध नहीं है, वहां वह 2जी व 3जी नेटवर्क की मदद लेगी। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि अन्य महानगरों में वोल्टी सेवा की शुरुआत महीने भर में की जाएगी और इसका तेजी से देश के अन्य भागों में विस्तार किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी