अक्षय तृतीया के बावजूद सोना सस्ता, चांदी की चमक भी फीकी

Webdunia
मंगलवार, 7 मई 2019 (19:18 IST)
नई दिल्ली। अक्षय तृतीया के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में नरमी रही। आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से सोना 50 रुपये गिरकर 32,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी भी मामूली 10 रुपए कमजोर होकर 38,120 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
 
 
कारोबारियों के मुताबिक, हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं के मांग कम करने से मंगलवार को अक्षय तृतीया होने के बावजूद सोने के भाव में नरमी रही। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मामूली बढ़कर 1,282.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी गिरकर 14.92 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
 
दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 50-50 रुपए गिरकर 32,670 रुपए और 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर रही।
 
 
वहीं, चांदी हाजिर 10 रुपए गिरकर 38,120 रुपए प्रति किलोग्राम पर जबकि साप्ताहिक डिलिवरी चांदी 44 रुपए बढ़कर 37,334 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 79,000 रुपए और 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख