एपल ने चीन में शियोमी को पछाड़ा

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (19:34 IST)
बीजिंग। एपल ने अंतत: चीन के बाजार में शियोमी को पीछे छोड़ दिया है। बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने इस कम्युनिस्ट राष्ट्र में 4.5 करोड़ आईफोन की बिक्री के जरिए शियोमी को चौथे स्थान से पीछे कर दिया है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है।
 
इंटरनेशनल डॉटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की तिमाही मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में ओप्पो, हुवावेई तथा विवो चीन में पहले तीन स्थानों वाले स्मार्टफोन ब्रांड रहे हैं।

2014 और 2015 में शियोमी चीन का सबसे चर्चित फोन ब्रांड था, लेकिन 2016 में यह अपनी इस रफ्तार को कायम नहीं रख पाया।
 
वर्ष 2016 में शियोमी जिसे कभी चीन का एपल कहा जाता था, पांचवें स्थान पर खिसक गया है। एपल ब्रांड चौथे स्थान पर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें