Axis Bank के बैंक परिचालन प्रमुख तहिलयानी ने इस्तीफा दिया

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (08:39 IST)
मुंबई। एक्सिस बैंक के परिचालन मामलों के प्रमुख नवीन तहिलयानी ने 7 महीने के भीतर ही पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ वे उन अधिकारियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने हाल में बैंक से इस्तीफा दिया है। सूत्रों ने यह भी कहा कि इस साल एक्सिस बैंक से जुड़े तहिलयानी टाटा एआईए में दोबारा जा सकते हैं और देश में परिचालन मामलों के प्रमुख हो सकते हैं।
ALSO READ: डॉ. हर्षवर्धन बोले, Covid 19 के बाद अर्थव्यवस्था को स्वस्थ बनाने में बैंकों की होगी महती भूमिका
इस बारे में संपर्क किए जाने पर बैंक के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि समूह के कार्यपालक और बैंक के रूपांतरण मामलों के प्रमुख तहिलयानी नवंबर में एक्सिस बैंक से हटेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बैंक के कार्यकारी निदेशक (खुदरा) प्रलय मंडल ने इस्तीफा दिया था और सीएसबी बैंक से जुड़े थे। उससे पहले मुख्य वित्त अधिकारी जयराम सिद्धरन ने इस्तीफा दिया था और पीरामल फाइनेंस के हाल में शुरू उपभोक्ता वित्त कारोबार से जुड़े।
 
एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेश दहिया ने कहा कि नवीन ने बैंक में परिचालन और सेवा के मामले में महत्वपूर्ण बदलाव लाए। मैं उन्हें उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी