नई दिल्ली। भारतीय मजदूर संघ से जुड़े बैंक कर्मचारियों की यूनियन, नेशनल आर्गनाईजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल ऑर्गनाईजेशन ऑफ बैंक ऑफीसर्स (एनओबीओ) ने कुछ बैंक यूनियनों की कल की प्रस्तावित हड़ताल को ‘राजनीति प्रेरित’ करार देते हुए कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है।
सरकार ने 1 नवंबर 2017 से नया समझौता लागू करने की बात कही है। ऐसे में हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बेहतर साख के लिए इनमें बार-बार हड़ताल करना ठीक नहीं है।’उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंक कर्मचारियों ने 12 से 18 घंटे काम किया लेकिन कोई दूसरा संगठन उस समय बैंक कर्मचारियों के साथ खड़ा होने नहीं आया। अब जब सब कुछ सामान्य होता जा रहा है तो वाम दलों के समर्थन वाली यूनियनें हड़ताल कर रही हैं। (भाषा)