रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद भी बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक समेत कई बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ा दी है। जानिए किस बैंक ने कितनी बढ़ाई दर..
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी 1 साल के कर्ज पर ब्याज 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.60 कर दिया। नई दरें लागू भी हो गई। हालांकि बैंक ने गृह और कार ऋण पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की। इस कटौती के साथ गृह ऋण अब मौजूदा 8.60 प्रतिशत की जगह 8.50 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। दूसरी ओर कार ऋण को 0.20 प्रतिशत सस्ता कर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है।