महंगा हुआ Loan, किस बैंक ने बढ़ाई कितनी दर?

रविवार, 13 अगस्त 2023 (12:13 IST)
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद भी बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र, एक्सिस बैंक समेत कई बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ा दी है। जानिए किस बैंक ने कितनी बढ़ाई दर..

ALSO READ: आजादी के 77 साल में बैंकों की विकासगाथा, UPI व Digitalization से आई क्रांति
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक माह में दूसरी बार लोन महंगा कर दिया। एक साल के कर्ज को 0.05 फीसदी महंगा कर दिया। अब लोगों को इसके लिए 8.7 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा।
 
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने भी 1 साल के कर्ज पर ब्याज 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.60 कर दिया। नई दरें लागू भी हो गई। हालांकि बैंक ने गृह और कार ऋण पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की। इस कटौती के साथ गृह ऋण अब मौजूदा 8.60 प्रतिशत की जगह 8.50 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। दूसरी ओर कार ऋण को 0.20 प्रतिशत सस्ता कर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
कैनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में पांच बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक ने एमसीएलआर के साथ ही रेपो रेट लिंक्‍ड लेंडिंग रेट (RLLR) में भी इजाफा किया है।
 
इसी तरह एक्सिस बैंक ने FD की दर बढ़ा दी है। ग्राहकों को 2 करोड़ से कम जमा पर 0.15 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा।
 
पिछले हफ्ते भी आईसीआईसीआई समेत 4 बैंकों ने ब्याज दर बढ़ाई थी। इनमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक भी शामिल है। 
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी