ईज़ीमेडिको को सर्वश्रेष्ठ उद्यम का पुरस्कार

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (22:26 IST)
ईज़ीमेडिको को 18 दिसंबर को आयोजित एमएसएमई इंडिया बिजनेस कन्वेंशन में खुदरा श्रेणी में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उद्यम का पुरस्कार प्रदान किया गया।

पुरस्कार प्रदान करने वाली जूरी में नैसकॉम फ्यूचर स्किल्स, द इंडिया नेटवर्क एंड इंडिया एंजेल फंड, छोटे और मध्यम उद्यमों के विश्व संघ और एंबाब इन्फोटेक के प्रतिनिधि शामिल थे।

ईज़ीमेडिको के सीईओ और सह-संस्थापक सुरेश नागर के मुताबिक, हम भारत में असंगठित ऑफलाइन फार्मेसी बाजार को व्यवस्थित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईज़ीमेडिको भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों में सबसे बड़ा और विश्वसनीय ओमनी चैनल फार्मेसी और वेलनेस ब्रांड बनने की आकांक्षा रखता है।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में ईज़ीमेडिको ने जो वृद्धि दर्ज की है, वह वाकई उल्लेखनीय है। नागर ने कहा कि ईज़ीमेडिको मध्य भारत का तेजी से बढ़ता हुआ ओमनी चैनल ब्रांड है। इसके मध्यप्रदेश के 25 से ज्यादा शहरों में फ्रेंचाइजी स्टोर हैं।

ईज़ीमेडिको के बारे में : ईज़ीमेडिको ओमनी चैनल फ्रैंचाइज़ी रिटेल चेन, पारंपरिक मेडिकल स्टोर्स और अपने स्वयं के ऑनलाइन ग्राहकों के अलावा प्रमुख ऑनलाइन फ़ार्मेसियों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए फार्मा और गैर-फार्मा उत्पादों का एक तकनीकी रूप से सक्षम आपूर्तिकर्ता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी