दीपावली के पांचवे दिन भाई दूज की परंपरा होती है। इस दिन का भी खास महत्व होता है। लेकिन काम की व्यस्तता में ऐसा होता है कि गिफ्ट भी नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए इस पोस्ट में आपको कुछ यूनिक गिफ्ट आइडिया 2021 खोज रहे हैं तो यहां जरूर मिलेंगे। साथ ही इस भाई दूज पर अपनी बहन को कुछ महंगे गिफ्ट देना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम का है। तो चलिए जानते हैं किस तरह के 5 यूनिक तोहफा भाई दूज पर दे सकते हैं -
सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी): यह गिफ्ट भाई-बहन दोनों एक-दूसरे को दे सकते हैं। इसमें हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट आपके बैंक अकाउंट से कटते हैं। कम से कम 1000 रूपए से इसे शुरू किया जा सकता है। यह अमाउंट आप कभी भी निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 4 दिन पहले ऑनलाइन आवेदन देना रहेगा। साथ ही मार्केट भी देखना रहेगा। अगर आपका मार्केट गिर रहा है तो उसे थोड़ा रूककर निकालें।
सोना: आपको सुनकर थोड़ा आश्चर्य लग रहा होगा सोना कोई कैसे दे सकता है। लेकिन आज के वक्त में आप सोने में भी आराम से निवेश कर सकते हैं। जी हां, आप डिजीटल सोना खरीद सकते हैं। बहुत महंगा और सस्ता अपने अनुसार। और सही लाभ मिलने पर लाभ भी कमा सकते हैं।
इक्विटी: निवेश का दूसरा ऑप्शन। जी हां, इसमें आप अच्छी कंपनी के शेयर ले सकते हैं। और मार्केट से अच्छा रिटर्न मिलने पर निकाल सकते हैं। इसका सबसे अच्छा लाभ यह है कि इसे होल्ड भी कर सकते हैं और जिस दिन खरीदा है उस दिन बेच भी सकते हैं। ।