लगातार पांचवें दिन टूटा बाजार, निफ्टी 4 माह के निचले स्तर पर
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (17:12 IST)
मुंबई। कोरोना वायरस के डर से विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखी गई है। चौतरफा बिकवाली के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.20 अंक यानी 0.39 फीसदी लुढ़ककर चार महीने के निचले स्तर 11,633.30 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 143.30 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,745.66 अंक पर आ गया जो साढ़े तीन सप्ताह का निचला स्तर है।
मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली ज्यादा रही। बीएसई का मिडकैप 0.65 प्रतिशत फिसलकर 15,072.19 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप 0.83 फीसदी लुढ़ककर 14,209.48 अंक पर बंद हुआ। दोपहर से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई, लेकिन बाद में सनफार्मा, टाइटन, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों में लिवाली बढ़ने से दोनों प्रमुख सूचकांकों की गिरावट कम हुई।
चीन में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के नए मामलों में कमी से वहां शेयर बाजार आज तेजी में रहा। चीन के वित्तीय मदद के आश्वासन के बाद हांगकांग में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी, एचसीएल टक्नोलॉजीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर दो प्रतिशत से अधिक लुढ़के। वहीं सनफार्मा ने साढ़े तीन फीसदी से अधिक का मुनाफा कमाया।
सेंसेक्स 58.84 अंक की बढ़त के साथ 39,947.80 अंक पर खुला। खुलते ही यह लाल निशान में चला गया और पूरे दिन उबर नहीं पाया। तेज बिकवाली के दबाव में एक समय यह 450 अंक से ज्यादा लुढ़कता हुआ 39,423.27 अंक तक उतर गया। अंत में गत दिवस के मुकाबले 0.36 फीसदी नीचे 39,745.66 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,589 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,578 के शेयर लाल निशान में और 849 के हरे निशान में रहे जबकि 162 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी 17.25 अंक टूटकर 11,661.25 अंक पर खुला।
इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,663.85 अंक और निचला स्तर 11,536.70 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.39 फीसदी फिसलकर 11,633.30 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 35 कंपनियों के शेयर गिरावट में और शेष 15 के बढ़त में रहे।