सोना 50 और चांदी 500 रुपए लुढ़की

शुक्रवार, 20 मई 2016 (17:34 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में लौटी तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे भावों के कारण मांग गिरने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए फिसलकर 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 
वहीं औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी 500 रुपए लुढ़ककर लगातार चौथे दिन टूटती हुई साढ़े 4 सप्ताह के निचले स्तर 39,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। पिछले 4 दिनों में चांदी 1310 रुपए तक टूट चुकी है।
 
लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.2 फीसदी उछलकर 1256.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, वहीं जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1257.70 डॉलर प्रति औंस रहा।
 
बाजार विश्लेषकों के अनुसार दोनों कीमती धातुओं में आज तेजी जरूर है लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व के जून से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेत से डॉलर में जारी तेजी के कारण पीली धातु को अभी भी पिछले 2 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट से उबरना बाकी है। लंदन में चांदी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 16.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें