मॉर्निंग स्टार इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी योजना श्रेणी में सभी इक्विटी आधारित बचत योजनाओं (ईएलएसएस), स्मॉल कैप, मिडकैप और लार्ज-कैप योजनाओं ने 19 फरवरी से 18 मार्च 2020 के बीच 25-26 प्रतिशत के बीच नकारात्मक प्रतिफल दिया है।
मॉर्निंग स्टार के शोध निदेशक कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा, हमने बाजार में इस तरह की गिरावट कई बार देखी है। निराशावाद कुछ समय तक बना रह सकता है, क्योंकि कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर अनिश्चित स्थिति है, लेकिन जैसा कि हमने पहले भी देखा है, लंबी अवधि में बाजार ठीक हो जाएगा।