अकसर लोगों के पास बैंकों से लोन संबंधी फोन और मैसेज आते रहते हैं। जरूरत के समय व्यक्ति क्रेडिट कार्ड पर पसर्नल लोन ले सकते हैं। इस पर ब्याज भी कम लगता है। हालांकि समय पर इसका भुगतान नहीं करना लोगों को खासा महंगा पड़ सकता है। अगर आपने भुगतान में एक दिन की भी देरी की तो आपको अच्छा खासा ब्याज अदा करना पड़ता है।
कम लगता है ब्याज : पर्सनल लोन पर बैंक 13 से 22 फीसदी के बीच ब्याज पर कर्ज मुहैया करवाते हैं। वहीं क्रेडिट कार्ड की बात की जाए तो इस पर ब्याज की दरें 10 से 18 फीसदी के बीच है। इस तरह क्रेडिट कार्ड से लोन लेना ज्यादा फायदेमंद है। लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखें कि क्रेडिट कार्ड में फ्लैट रेट से ब्याज देना होता है। यदि आप 3 महीने या 6 महीने के लिए कर्ज ले रहे हैं तो क्रेडिट कार्ड का ईएमआई विकल्प बेहतर है।