एशिया में कच्चे तेल के दाम गिरे

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (16:31 IST)
सिंगापुर। एशियाई कारोबार में गुरुवार को कच्चे तेल के दाम और नीचे लुढ़क गए। विश्लेषकों के अनुसार चीन के विनिर्माण क्षेत्र में हल्का सुधार आने संबंधी आंकड़ों की खबर कच्चे तेल की जोरदार आपूर्ति के बीच दबकर रह गई। संभावना है कि इससे पेट्रोल और डीजल के दोमों में भी और गिरावट आएगी।
 
अमेरिका का बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल प्रात:काल के कारोबार में 30 सेंट गिरकर 80.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 34 सेंट्स घटकर 84.37 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
 
दोनों ही अनुबंध पहले ही पिछले कई सालों के निम्नस्तर पर पहुंचे हैं और बुधवार को इनमें उस समय और गिरावट आ गई जब अमेरिकी उर्जा विभाग ने यह रिपोर्ट दी कि 17 अक्टूबर को अमेरिका का तेल भंडार बढ़कर 71 लाख बैरल पर पहुंच गया। यह भंडार बाजार अनुमान के दोगुने से भी अधिक था।
 
अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने के समाचार से बाजार की चिंता और बढ़ गई। बाजार में कच्चे तेल का दाम पहले ही काफी नीचे है और अब इस में और मंदी का दबाव बढ़ गया।
 
तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने ऐसे संकेत दिये हैं कि वह उत्पादन का स्तर बरकरार रखेगा। कुछ सदस्य बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुये दाम में कटौती किए जाने को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें