नई दिल्ली। रुपए में लाभ के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 49254 रुपए प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रहा। वहीं दूसरी ओर चांदी 332 रुपए की बढ़त के साथ 63,157 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 49,253 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं दूसरी ओर चांदी 332 रुपए की बढ़त के साथ 63,157 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,825 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 75.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी भी मामूली लाभ के साथ 23.52 डॉलर प्रति औंस पर थी।