Gold-Silver Price : सोना 670 रुपए मजबूत, चांदी भी 1150 रुपए उछली

बुधवार, 3 मई 2023 (19:49 IST)
नई दिल्ली। Delhi Bullion Market : वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 670 रुपए की तेजी के साथ 60750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 1150 रुपए की तेजी के साथ 76100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60080 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1150 रुपए की तेजी के साथ 76100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिंस सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली में सोना 670 रुपए की तेजी के साथ 60750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2015 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी बढ़कर 25.34 डॉलर प्रति औंस हो गई। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स में सोना 2000 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर स्थिर रहा, क्योंकि निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर फैसले पर है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी