एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। हालांकि चांदी की कीमत 300 रुपए की तेजी के साथ 75300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 75000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,967 डॉलर प्रति औंस रह गई। चांदी बढ़त के साथ 23.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के बीच पिछले दिन की सीमा के भीतर सोने का कारोबार अमेरिकी अर्थव्यवस्था की जुझारू क्षमता की ओर इशारा करता है। इससे फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति ब्याज दर की राह प्रभावित हो सकती है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour