Tsunami warning: हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में शक्तिशाली भूकंप (earthquake) के बाद सुनामी की चेतावनियों (Tsunami warning) को कम करते हुए परामर्श के रूप में परिवर्तित किया गया है। रूस के सुदूर पूर्व में बुधवार तड़के अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक भूकंप आया जिसके बाद जापान, हवाई (Japan, Hawaii) और प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) तक सुनामी की लहरें उठीं।
ALSO READ: क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान