Tsunami: हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी को घटाकर बदला परामर्श में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 30 जुलाई 2025 (16:54 IST)
Tsunami warning: हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में शक्तिशाली भूकंप (earthquake) के बाद सुनामी की चेतावनियों (Tsunami warning) को कम करते हुए परामर्श के रूप में परिवर्तित किया गया है। रूस के सुदूर पूर्व में बुधवार तड़के अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक भूकंप आया जिसके बाद जापान, हवाई (Japan, Hawaii) और प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) तक सुनामी की लहरें उठीं।ALSO READ: क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान
 
कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं : अभी तक कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्राधिकारियों ने लोगों को समुद्री तटों से दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि खतरा एक दिन से अधिक समय तक बना रह सकता है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने फुकुशिमा के दक्षिण में प्रशांत तट पर सुनामी की चेतावनी को कम करते हुए इसे परामर्श कर दिया है और उत्तर में अभी भी चेतावनी जारी है।ALSO READ: भीषण भूकंप के बाद रूस और जापान में सुनामी, क्या होगा भारत पर असर?
 
हवाई राज्य के रक्षा विभाग के एडजुटेंट जनरल मेजर जनरल स्टीफन लोगन ने कहा कि इस परामर्श का अर्थ है कि तेज प्रवाह और खतरनाक लहरें उठने की संभावना है। साथ ही समुद्र तटों या बंदरगाहों पर बाढ़ आने के भी आसार हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी