सोना महंगा हुआ, चांदी भी 800 रुपए चमकी

Webdunia
शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (16:08 IST)
नई दिल्ली। वैवाहिक मौसम के कारण जेवराती मांग में तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 250 रुपए की छलांग लगाकर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 32,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढ़ने तथा औद्योगिक मांग निकलने से चांदी 800 रुपए चमककर 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीते सप्ताह पीली धातु की मांग बढ़ी रही। सप्ताहांत पर लंदन का सोना हाजिर 8.55 डॉलर की बढ़त के साथ 1,248.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी शुक्रवार को 10.40 डॉलर चढ़कर 1,254.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के उम्मीद से कमतर रहे रोजगार आंकड़े के कारण दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर लुढ़क गया। डॉलर के कमजोर पड़ने से निवेशकों का रुझान पीली धातु में अधिक रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी शुक्रवार को 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 14.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख