नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदों में कमी करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,736 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी वाला सोना 53 रुपए यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,736 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 14,109 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 87 रुपए यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 31,793 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
इसमें 3,795 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजार में कमजोर रुख के साथ सटोरियों के सौदों में कमी से वायदा कारोबार में सोने के भाव में यह गिरावट दर्ज की गई है।