वैश्विक तेजी से सोना रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी लुढ़की

गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (15:19 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी के दम पर गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार पांचवें दिन मजबूत हुआ और 110 रुपए चमककर 33300 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।  हालांकि चांदी 300 रुपए का गोता लगाते हुए 40200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.10 डॉलर की बढ़त में 1293.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.10 डॉलर लुढ़ककर 1,293.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रेग्जिट को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु पर भरोसा कर रहे हैं।

हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में आई मजबूती से सोने की तेजी पर लगाम रही। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट में 15.55 डॉलर प्रति औंस पर रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी