सोने में बड़ा उछाल, 37 हजार के करीब पहुंची पीली धातु

Webdunia
सोमवार, 5 अगस्त 2019 (16:16 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में एक प्रतिशत से ज्यादा तेजी और डॉलर की तुलना में रुपए में रही भारी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 800 रुपए उछलकर रिकॉर्ड 36,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

यह 11 जुलाई के बाद सोने की सबसे बड़ी और पिछले एक महीने में तीसरी सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले आम बजट के अगले दिन 6 जुलाई को सोना 1,300 रुपए और 11 जुलाई को 930 रुपए प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ था। 
चांदी भी एक हजार रुपए उछलकर 43,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सफेद धातु 14 अप्रैल 2017 के बाद पहली बार 43 हजारी हुई है, जबकि आज की इसकी कीमत 2 मार्च 2017 के बाद सर्वाधिक है। कारोबारियों ने बताया कि विदेशों में सोने के 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और डॉलर के मुकाबले रुपए में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट से पीली धातु मजबूत हुई है। आने वाले समय में यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी का यह क्रम जारी रहा तो स्थानीय बाजार में भी सोना और चढ़ सकता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख