सोने में रही नरमी, सुस्‍त मांग से चांदी स्थिर

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (16:40 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए में रही मजबूती के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 10 रुपए टूटकर 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और मांग सुस्त पड़ने के दबाव में चांदी 46,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 3.85 डॉलर उतरकर 1,488.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर उतरकर 1,489.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.07 डॉलर गिरकर 17.45 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी