लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 7.70 डॉलर टूटकर 1635.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.50 डॉलर फिसलकर 1638.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में आई गिरावट के बीच निवेशक कम भाव पर पूंजी बाजार में निवेश के लिए सोने की बिकवाली कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर गिरकर 16.64 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 215 रुपए की गिरावट के साथ 44600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 44430 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। 8 ग्राम वाली गिन्नी 3600 रुपए की बड़ी तेजी के साथ 34000 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गई।