नई दिल्ली। बाजार में जल्द ही 'फेयर एंड लवली' के बदले 'ग्लो एंड लवली' नाम आपको सुनने को मिल सकता है। तेल, साबुन सहित दैनिक उपभोग के ऐसे कई उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने अब 'ग्लो एंड लवली' के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण आवेदन किया है। कंपनी ने फेयर एंड लवली क्रीम उत्पाद से 'फेयर' शब्द को हटाने का फैसला किया है।
बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनिलीवर पीएलसी की अनुषंगी यूनिलीवर ने हालांकि अपने 'फेयर एंड लवली' उत्पाद के लिए नए नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन कंपनी ने 'कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट डिजाइन एंड ट्रेडमार्क' के पास 17 जून 2020 को 'ग्लो एंड लवली' नाम को पंजीकृत करने का आवेदन किया है। इससे संबंधित पोर्टल के मुताबिक कंपनी के आवेदन को 'वियेना कोडिफिकेशन' के लिए भेजा गया है।
इस संबंध में हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) से संपर्क किए जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी ब्रांड के लिए ट्रेडमार्क सुरक्षा महत्वपूर्ण पहलू होता है और इस मामले में कंपनी ने 2018 में कई ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। कंपनी का यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है, जब नस्लीय आधार पर विभेद के खिलाफ दुनियाभर में आवाजें तेज हो रही हैं।
हालांकि कंपनी का कहना है कि उसके इस कदम का अभी पश्चिमी देशों में चल रहे नस्लवाद विरोधी आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है। उसने कहा कि वह 2,000 करोड़ रुपए के अपने ब्रांड को बेहतर बनाने के लिए कई साल से काम कर रही है। कंपनी ने कहा कि त्वचा देखभाल से जुड़े उसके दूसरे उत्पादों के मामले में भी नया समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाएगा जिसमें हर रंग-रूप का ख्याल रखा जाएगा।
हिन्दुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ब्रांड को आगे सुंदरता के दृष्टिकोण से और समावेशी बनाने के लिए कदम उठा रही है। इसके तहत कंपनी अपने ब्रांड 'फेयर एंड लवली' से 'फेयर' शब्द हटाएगी। नए नाम के लिए नियामकीय मंजूरी की प्रतीक्षा है। हम अगले कुछ महीनों में नाम में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।
कंपनी इस बदलाव के तहत 'फेयर एंड लवली फाउंडेशन' के लिए भी नए नाम की घोषणा करेगी। इस फाउंडेशन का गठन 2003 में महिलाओं को उनकी शिक्षा-दीक्षा पूरी करने में मदद के लिए वजीफा देने के इरादे से किया गया था। एचयूएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि फेयर एंड लवली में बदलाव के अलावा एचयूएल के त्वचा देखभाल से जुड़े अन्य उत्पादों में भी सकारात्मक खूबसूरती का नया दृष्टिकोण प्रतिबिम्बित होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी के इस कदम का नस्लवाद विरोधी आंदोलन से कोई संबंध है? मेहता ने कहा कि यह ऐसा निर्णय नहीं है, जो हमने आज लिया हो। इसकी कहानी कई सालों से चल रही है।
उन्होंने कहा कि एक बड़ा ब्रांड, एक ऐसा ब्रांड जो 2,000 करोड़ रुपए का हो और कंपनी हमारे जैसी विश्लेषण पर आधारित हो तो ऐसे में कोई भी बदलाव बिना व्यापक शोध के नहीं किया जाता है। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में कई साल से सोचा जा रहा है और व्यापक शोध के बाद जब एक बार हमने यह समझ लिया कि इस बदलाव के क्या असर होंगे तथा उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतें क्या हैं, तभी हमने इस बारे में निर्णय लिया है।
मेहता ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल ही नाम बदलने का आवेदन दायर किया था और नकली उत्पादों से बचने के लिए अभी तक इसका खुलासा नहीं किया था। 2019 में हमने फेयर एंड लवली से दो चेहरों वाली तस्वीर हटाते हुए अन्य बदलाव किए थे। साथ ही हमने ब्रांड 'कम्युनिकेशन' के लिए 'फेयरनेस' की जगह 'ग्लो' का उपयोग किया, जो स्वस्थ त्वचा के आकलन के लिहाज से ज्यादा समावेशी है।
मेहता ने दावा किया कि बदलाव को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। नए नाम को लेकर नियामकीय मंजूरी की प्रतीक्षा है। अगले कुछ महीनों में संशोधित नाम के साथ उत्पाद बाजार में उपलब्ध होगा। मेहता ने बताया कि अभी फेयर एंड लवली की 70 प्रतिशत बिक्री ग्रामीण इलाकों में होती है जबकि शेष 30 प्रतिशत बिक्री शहरी बाजारों में होती है।
यूनिलीवर के अध्यक्ष (सौंदर्य एवं व्यक्ति रखरखाव) सन्नी जैन ने इस बारे में कहा कि हम त्वचा के रखरखाव से संबंधित उत्पादों के ऐसे वैश्विक पोर्टफोलियो के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो समावेशी हो और हर रंग व रूप का ध्यान रखता हो। भारत में गोरेपन की क्रीम को बड़ा बाजार माना जाता रहा है। प्रॉक्टर एंड गैम्बल, गार्नियर (लॉरियल), इमामी और हिमालय जैसी एफएमसीजी कंपनियां इस खंड में उत्पादों का विपणन करती हैं। (भाषा)