equity deals: भारत में फरवरी में विलय-अधिग्रहण (mergers and acquisitions) एवं निजी इक्विटी सौदों (equity deals) में रिकॉर्ड उछाल देखा गया। ग्रांट थॉर्नटन (Grant Thornton) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इस दौरान कुल 7.2 अरब डॉलर के 226 विलय-अधिग्रहण और निजी इक्विटी सौदे हुए। यह पिछले 3 वर्षों में सबसे अधिक मासिक आंकड़ा है।